रोक के बावजूद जोशीमठ में ऊंची रसूख रखने वाले प्रभावशाली लोगों के निर्माण कार्य बेरोक-टोक जारी, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन

जोशीमठ नगर पिछले एक साल से भी अधिक समय से भू-धंसाव से प्रभावित है जिसके बाद प्रशासन द्वारा जोशीमठ में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक है। लेकिन रोक के बावजूद, प्रभावशाली लोगों द्वारा भारी निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है और गरीब प्रभावितों पर सख्ती जारी है।

जनवरी 2023 से जोशीमठ में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक है। इसके बावजूद प्रभावशाली और ऊंची रसूख रखने वाले लोगों द्वारा निर्माण कार्य लगातार जारी है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी इसमें कोई रोक नहीं है। जबकि गरीब जरुरत मंद अगर अपने क्षतिग्रस्त भवन की जगह अस्थाई टीन शेड भी बनाना चाहे तो उस पर पूरी सख्ती है।
अभी हाल में औली रोड़ पर एक होटल के भारी निर्माण और बदरीनाथ रोड पर होटल निर्माण के आलावा आईटीबीपी, सेना के द्वारा निर्माण की लगातार शिकायतें की गई हैं। इससे पूर्व यही शिकायत आपदा प्रबन्धन सचिव से लोगों ने 20 जनवरी की आम बैठक में की थी । इसके उपरांत सेना, आईटीबीपी के निर्माण के संदर्भ में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एक मार्च 2024 को आपदा प्रबंधन सचिव से मुलाकात के समय अपनी चिन्ता व्यक्त की थी।
इसके बाद भी इस पर कोई रोक नहीं लगी है। इससे न सिर्फ शासन के आदेशों की अवहेलना हो रही है बल्कि जोशीमठ में भविष्य में होने वाले स्थायीकरण के कार्य भी प्रभावित होंगे। कानून के समक्ष समान व्यवहार का भी यह खुला उल्लंघन है।
जोशीमठ के बहुत से प्रभावित परिवार और संवेदनशील क्षेत्र में रहने वाले परिवार अपने भविष्य के दृष्टिगत, अपनी ही सुरक्षित क्षेत्र की भूमि पर, अस्थाई टीन शेड आदि बना कर अपनी व्यवस्था करना चाहते हैं लेकिन निर्माण पर रोक से वे यह करने में असमर्थ हैं।
पिछले डेढ़ साल से सभी तरह के निर्माण बन्द होने से बहुत से लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। जोशीमठ नगर के अंतर्गत रोक के बावजूद निर्माण कार्य होने की शिकायत पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है जिसमें, जोशीमठ में भारी निर्माण रोक का शासनादेश सब पर समान रुप से लागू करने, प्रभावित एवं असुरक्षित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अस्थाई टीन शेड निर्माण एवं सुरक्षा हेतु सुधारीकरण के कार्य करने की अनुमति दिए जाने, निर्माण कार्य पर रोक से प्रभावितों का मुआवजा तय कर शीघ्र वितरित किये जाने, जोशीमठ नगर के स्थायीकरण के कार्य शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, प्रकाश नेगी, दीपक शाह सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page