डीएम चमोली ने जोशीमठ भू-धंसाव के अंतर्गत रेड जोन में आने वाली सरकारी परिसंपत्तियों का शीघ्र सर्वे कराने का दिया विभागीं को निर्देश

जोशीमठ में आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यो को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित कि जोशीमठ में चिन्हित रेड जोन में सभी विभाग अपने भवन एवं परिसंपत्तियों का सर्वे करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों के सरकारी भवन एवं परिसंपत्ति प्रभावित हुई है, वो सभी विभाग अपनी परिसंपत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन हेतु भूमि चयन करते हुए शीघ्र इसकी डीपीआर तैयार करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को सभी विभागों के साथ बैठक करते हुए परिसंपत्तियों विस्थापन हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। रेड जोन में सभी प्रभावित परिवारों को विस्थापन हेतु विकल्प पत्र उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जोशीमठ में ड्रेनेज एवं सीवरेज कार्य, टो ईरोजन, जीआईएस उपकेंद्र का निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भवन एवं परिसंपत्तियों के विस्थापन कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाए।
बैठक में पुलिस अधिकारी रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, ईई लोनिवि आरएस चौहान, ईई आरडब्ल्यूडी अला दिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page