गोपेश्वर महाविद्यालय को मुख्यमंत्री शोध परियोजना के तहत दस लाख की स्वीकृति मिली है।
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग में वर्तमान में स्थानीय जरूरतों को पूरा करने लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध परियोजना चल रही है। परियोजना में उच्च शिक्षा में कार्यरत प्राध्यापकों से शोध प्रस्ताव मांगे गए। उपरोक्त योजना में महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मौर्य के शोध प्रस्ताव सॉल्वेविलिटी ऑफ इक्वेशंस को मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत डॉ मौर्य दस लाख की धनराशि से स्थानीय छात्रों की मदद से विभिन्न गणितीय समीकरणों का अध्ययन करेंगे।
डॉ मौर्य के मुख्यमंत्री शोध परियोजना हेतु चयन होने पर प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ गिरधर जोशी, डॉ दिनेश सती आदि ने खुशी जताई।