भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर में इन दिनों ग्रिफ द्वारा सड़क सुधारिकरण एवं सड़क किनारे नालियों का निर्माण किया जा रहा है। नालियों से ही जल संस्थान द्वारा क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को नए सिरे से बिछाई जा रही है। नालियों से हो कर बिछाई गई लाईन से नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति होती है। इन नालियों से नगर क्षेत्र की की गंदगी बहती है और इन्हीं नालियों से होकर पेयजल लाईन बिछाई गई है जो कहीं न कहीं गंभीर बीमारियों को दवात दे रही हैं। बरसात के समय ये समस्या और भी गभीर होगी अगर समय रहते ही जल संस्थान द्वारा पेयजल लाईन को सुरक्षित स्थान ने नहीं बिछाई जाती है तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम नगर क्षेत्र के लोगों को भुगतने होंगे।