बदरीनाथ, हेमकुण्ड के साथ ही सीमांत क्षेत्र नीती, माणा घाटी और जोशीमठ नगर और विकास खंड के दर्जनों गांवों तक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति पिछले तीन दिनों से सड़क बंद होने के कारण ठप हो चुकी है।
जोशीमठ में जोगीधारा के समीप पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है जिससे नगर की तरफ जाने वाली माल वाहक गाड़ियां फंसी हुई है। रसोई गैस, सब्जी, दूध, निर्माण सामग्रियों से लदे ट्रक जोगीधारा, झड़कुला और उसके आस-पास फंसे हुए है। बमुश्किल आज पैदल मार्ग खुलने से कुछ आवश्यक सामग्रियों को मजदूरों के माध्यम से जोशीमठ नगर की तरफ भेजा गया। कल तक भी सड़क खुलने की संभावना बहुत कम है हालांकि सड़क खोलने का कार्य निरंतर जारी है। यदि सड़क अभी कुछ और दिन बंद रहती है तो निश्चित रूप से जोशीमठ नगर के साथ ही मुख्य यात्रा पड़ावों और सीमांत गांवों तक आवश्यक सामग्री का संकट पैदा हो सकता है।