आज रात्रिकाल में 9 बजकर 56 मिनट से चंद्रग्रहण लग रहा है जिसके चलते मंदिरों को बंद कर दिया गया है। बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन सभी मंदिरों को आज दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बंद कर दिया गया है।
बदरीनाथ धाम के कपाट भी आज चन्द्र ग्रहण के सूतक काल के चलते 9 घंटे पूर्व दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बंद कर दिए गए। कल भोर में चन्द्र ग्रहण का प्रभाव खत्म होने के पश्चात मंदिर के शुद्धिकरण के बाद धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे और पूर्व की तरह विधिवत पूजाएं प्रारंभ हो जाएंगी।
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने कहा कि चंद्रग्रहण से पहले शास्त्रीय परंपराओं का निर्वहन करते हुए बदरीनाथ धाम के कपाट भगवान को भोग लगाने के बाद बंद कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को यथासमय पर मंदिर परिसर के शुद्धिकरण के पश्चात पूजाएं प्रारंभ होंगी और भगवान का महाअभिषेक किया जायेगा। कहा कि ग्रहणकाल में वृद्ध, आतुर और रोगी को छोड़कर भोजन ग्रहण करना वर्जित है।