पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती की तत्परता से मरीज को एयर एंबुलेंस से पहुंचाया गया देहरादून

जोशीमठ के रविग्राम निवासी उमराव सिंह नेगी का स्वास्थ्य अचानक काफी खराब होने के बाद उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उनको भर्ती कराया उसके बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सर्जन ने सलाह दी कि उनको तत्काल देहरादून हायर सेंटर ले जाने को कहा लेकिन सड़क मार्ग तीन दिन से बन्द होने के कारण सड़क मार्ग से नहीं ले जाया सकता था। रविग्राम वार्ड के निवर्तमान सभासद समीर डिमरी और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार और रविग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष डिमरी से फ़ोन पर हुयु वार्ता के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने तत्परता दिखाते हुए उन्होंने तहसील प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, युकाड़ा और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह से बात करने के बाद एयर एम्बुलेंस से मरीज को देहरादून हायर सेंटर भेजा गया जिसके लिए ऋषि प्रसाद सती ने इस कार्य में उनका सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया और मरीज के परिजनों ने ऋषि प्रसाद सती का इस अभूतपूर्व सहयोग की लिये धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page