देवाल (चमोली)। चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संगठन के ब्लांक अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने प्रदेश सरकार से केन्द्र सरकार की तर्ज पर चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे दिया है जबकि राज्य सरकार ने अभी तक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता का शासन देश जारी नहीं किया है। जिसमें कर्मचारीयों में सरकार के प्रति आक्रोश बना है। उन्होंने शासनादेश जारी करने की मांग उठाई है।