पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित द्वारा प्रवेशोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन किया गया। छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग छठा बिखेरी गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अच्छे परीक्षा फल के लिए बधाई दी गई।
पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं के परिषदीय परीक्षाओं में टॉप फाइव बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। डायरी, मोमेंटो ,शील्ड आदि भेंट देकर छात्रों का सम्मान किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के अभिभावकों को बधाई दी गई। एवं छात्राओं के भविष्य निर्माण में माता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष सीमा, एसएमसी अध्यक्ष रीना नेगी एवं नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, विद्यालय परिवार में सुमित्रा राणा, प्रीति रावत, दीपमाला, गीता डिमरी बबिता, शिवानी, दीप्ति उपस्थित रहे।