राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में आज से टीएचडीसी सियासैन, पीपलकोटी, चमोली के प्रायोजकता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ द्वारा महाविद्यालय स्तर पर पर्यावरण संवर्धन आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में पंजीकृत 185 में से 135 छात्रों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र- छात्राओं के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन के उपरांत प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाना है। प्रतियोगिताओं के क्रम में अभी चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं क्रमशः दिनांक 21 और 22 नवंबर 2024 को होना प्रस्तावित है। अंतिम परिणाम प्राप्त होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नंदन सिंह रावत, ले0 राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र डुंगरियाल, नवीन पंत, शैलेंद्र रावत, राहुल तिवारी आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।