जोशीमठ के ग्राम ढाक, कुंडी खोला में श्री राम मंदिर का भब्य मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे ज्योतिष पीठ के वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा की बदरी भूमि में श्री राम मंदिर का निर्माण और उसमें भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा सनातन का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि पूरी बदरी भूमि भगवान कृष्ण की भूमि है और बदरीनाथ धाम में पद्मासन में विराजमान भगवान बदरी विशाल भी श्री कृष्ण के ही अवतार हैं पर इस बदरी भूमि के ढाक ग्राम के कुंडी खोला में दक्षिण शैली से तैयार हुए इस राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यह भूमि श्री रामचंद्र जी की भूमि भी हो गई है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होना सनातन को गौरवान्वित करता है साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होने का अवसर मिला यह मेरा भी सौभाग्य है। वासुदेवानंद सरस्वती ने अपने आशीर्वचन में पूरे क्षेत्र के प्रति मंगल कामना की। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जय घोष करते हुए उनका स्वागत किया। वासुदेवानंद सरस्वती ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह जब भी ज्योर्तिमठ प्रवास पर होंगे तो भगवान रामचंद्र के दर्शन करने जरुर पहुंचेंगे और प्रभु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाएंगे।