फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ में आज से अग्नि निवारण एवं अग्नि सेवा सप्ताह का प्रारंभ हो गया है। 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ द्वारा अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। अग्निशमन सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ पर समस्त कर्मचारियों को परेड में फॉलइन कर इस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विगत वर्षों में शहीद हुए फायर सर्विस कर्मचारियों का नाम पढ़कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, व 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ के अंतर्गत संपूर्ण बाजार क्षेत्र, रविग्राम, नरसिंह मंदिर मार्ग से पेट्रोल पंप, सुनील गांव आदि में रैली निकालकर अग्निशमन सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार वह अग्नि सुरक्षा संबंधी पपलेटों का वितरण किया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन ज्योर्तिमठ राजीव सिंह राठौड़ ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपूर्ण भारतवर्ष में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भी फायर सर्विस द्वारा फायर सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड देहरादून के पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में फायर सेफ्टी वीक में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु स्कूल, शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक इकाई, अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों, बैंकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, संवेदनशील संस्थानों, आवासीय भवनों आदि में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।