निकाय चुनाव का प्रचार अब अंतिम चारणों में है। भाजपा ने प्रचार के लिए झोंखी ताकत, अपने प्रत्याशियों के प्रचार में उतरे राजनीतिक दलों के बड़े नेता। आज गढ़वाल संसाद अनिल बलूनी ज्योतिर्मठ निकाय अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी सुषमा डिमरी और पार्टी के सभी वार्डों के सदस्य प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन।
ज्योतिर्मठ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी का भब्य स्वागत किया। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ज्योतिर्मठ की जनता से भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर किशोर पंवार, माधव प्रसाद सेमवाल, ऋषि प्रसाद सती, नितेश चौहान, लक्ष्मण फरकिया, शुभम रावत, अंशुल भुजवाण, विजया देवी, ललिता देवी सहित भारी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता मौजूद थे।