ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आह्वाहन पर गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए गौमाता राष्ट्रमाता संकल्प पदयात्रा कल 05 मार्च को ज्योतिर्मठ से प्रारंभ होगी।
यह पदयात्रा डॉ अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में 05 मार्च से प्रारंभ होकर 17 मार्च को नई दिल्ली रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और गौ क्रांति मंच के स से संस्थापक गोपालिमणि महाराज के संयोजन में एक विशाल सभा का आयोजन किया जायेगा। इस पदयात्रा का उद्देश्य देश में गौ हत्या बंद कराकर गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना है। इस यात्रा में सनातनी गौ पुत्रों को शामिल कर रामलीला मैदान तक पहुंचना है। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ प्रभारी विष्णुप्रियानंद महाराज, महिमानंद उनियाल, विक्रम सिंह फरस्वांण सहित अनेक गौभक्त उपस्थित थे।