राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंह ने 29 जुलाई से 9 अक्टूबर तक एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी (महाराष्ट्र) के सूबेदार चुन्नीलाल मैदान में चले फ्री कमीशन कोर्स की 9 अक्टूबर को हुई पास आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त किया। इस दौरान इन्हें 75 दिनों के कठोर आर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ा जिसमें ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, नेतृत्व, व्यक्तित्व और सामुदायिक विकास के साथ-साथ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण समाप्त करने के पश्चात इन्हें एनसीसी कमीशन प्राप्त हुआ और यह एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO)बने।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी0के0 सेमवाल ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह का एनसीसी में लेफ्टिनेंट बनने से महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रथम यूके बटालियन गोपेश्वर के सीओ कर्नल अमन कुमार विश्नोई ने भी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिये राजेन्द्र सिंह बधाई दी।
एनसीसी में लेफ्टिनेंट की 75 दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पार कर इस महाविद्यालय पहुंचे लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण अगर समस्त सरकारी सेवकों को दिया जाय तो न केवल राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रवाद, पंथनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को बढ़ाया जा सकता है बल्कि कार्मिक अनुशासन, समय प्रबंधन, हेल्थ एंड हाइजीन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपनाकर कार्मिक देश की प्रगति में अपना और अधिक महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।