जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर रहा प्रथम स्थान पर

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत जनपद स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग के सभागार मे सम्पन्न हुआ। क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतियोगिता अरविन्द सिंह चौहान, संयोजक परिवर्तन यूथ क्लब कर्णप्रयाग, प्रतियोगिता के संयोजक एवं राइका कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र डिमरी एवं पूनम रावत कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान कर्णप्रयाग के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखंडों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के पहलें चरण मे लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 6 टीमों ने मुख्य चरण मे प्रवेश किया और राइका गोपेश्वर, राइंका कर्णप्रयाग, राइंका असेड सिमली, राबाइंका गोपेश्वर, राइंका जाख एवं जे एस एन एस एन एम गैरसैंण ने मुख्य चरण मे प्रवेश किया।
मुख्य चरण मे 6 राउंड बहु विकल्पीय राउंड, विजुअल राउंड, एक्सटम्पोर स्पीच राउंड, विडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड एवं बजर राउंड मे टीमों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर शीर्ष टीमों का चयन प्रदेश स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया। राइंका गोपेश्वर प्रदेश स्तर पर चमोली का का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस अवसर पर जनपद क्विज समन्वयक लखपत सिंह रावत, प्रश्न पत्र निर्माण समिति/निर्णायक मंडल में कमला कुनियाल, मंजीत सिंह रावत, संदीप रावत, अशोक कुमार, अतीश खण्डूरी, बीरेंद्र सिंह पंवार, बीरेंद्र गुसाईं, सुरेन्द्र भगत, देवेन्द्र सिंह नेगी, टीम प्रभारी अनूप खंण्डूरी, प्रकाश सिंह चौहान, ऊषा नेगी, गरिमा, मिथिलेश चंद्र सती, जयवीर सिंह रावत, बीमा रावत, मान सिंह, संदीप सिंह सहित संयोजक मंडल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page