राजकीय शिक्षक संघ जनपद चमोली में प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती नियमावली–2022 को निरस्त करने एवं सभी स्तरों की शत प्रतिशत पद्दोन्नति, स्थानान्तरण एवं अन्य लम्बित मुद्दों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी उत्तराखंड के आह्वान पर आज से शिक्षक संघ ने चॉक डाउन/कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर दिया है।
शिक्षक संघ के जनपद मंत्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि आज जनपद की सभी विद्यालय शाखाओं में चॉक डाऊन कर शिक्षण कार्य नही किया गया, जिसमें जनपद के लगभग सभी राजकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनपद मंत्री ने बताया कि इस चरणबद्ध आंदोलन का आगे का कार्यक्रम तय किया गया है जिसमें, 18 अगस्त 2025 विद्यालय स्तर पर चॉक-डाउन/कार्य बहिष्कार से प्रारंभ, 25 अगस्त 2025 विकासखण्ड मुख्यालयों पर धरना एवं घेराव, 27 अगस्त 2025 जनपद मुख्यालयों पर धरना एवं घेराव, 29 अगस्त 2025 मंडल मुख्यालयों पर धरना घेराव, मांगें पूरी न होने की दशा में 1 सितंबर 2025 से शिक्षा निदेशालय देहरादून मे धरना एवं क्रमिक अनशन की योजना है जिसमें जनपदवार कार्यक्रम तय किया गया है, 1 सितम्बर – देहरादून, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग, 2 सितंबर – टिहरी, चम्पावत, 3 सितम्बर – हरिद्वार, नैनीताल, 4 सितंबर – पौडी, पिथौरागढ़, 8 सितंबर – उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, 9 सितंबर – चमोली, ऊधमसिंह नगर।
जनपद मंत्री ने बताया कि आंदोलन अवधि मे कोई भी सदस्य प्रशिक्षण अथवा खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नही करेगा।
इस इस चॉक डाऊन हड़ताल में जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, जनपद मंत्री प्रकाश सिंह चौहान, जनपद संयुक्त मंत्री मोहन सिंह नेगी, वृजमोहन सिंह रावत, बीएस नेगी, हरेंद्र सिंह रावत, अनिल कुमार आदि सहित सभी विकासखण्ड के ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री ,उनकी समस्त कार्यकारिणी एवं सभी विद्यालय शाखाओं के संघनिष्ठ सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया।