राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में सोमवार को बीएड विभाग द्वारा हरेला पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभागीय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाने के पश्चात फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विभाग प्रभारी प्रो. अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि मानव व प्रकृति के बीच एक गहरा संबंध है जिसके प्रति संवेदनशील होने की आज अत्यंत आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि नदियों, बुग्यालों, ग्लेशियरों और प्रकृति संवर्धन की दिशा में आज के आधुनिकरण के माहौल में भी उत्तराखंड राज्य का योगदान अग्रणी है तथा इस दिशा में दशोली ग्राम स्वराज मंडल गोपेश्वर, पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत और उनका मैती आंदोलन, गौरा देवी सहित महिला मंगल दल भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ विधि ढौंढियाल, डॉ सरिता पंवार, डॉ श्याम लाल बटियाटा, डॉ सबज सैनी, डॉ अखिल चमोली, डॉ ममता असवाल, डॉ चंद्रेश जोगेला आदि मौजूद रहे।