राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर एक दिवसीय एनएसए शिविर आयोजित किया गया। जिसके तहत विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जहां स्वच्छता अभियान चलाया वहीं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर एक वृक्ष अपने नाम से रोपा और उन वृक्षों को हमेशा संजोकर रखने की प्रतिज्ञा ली। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान व स्वयंसेवियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके अलावा स्वयंसेवियों द्वारा नगर पालिका के सहयोग से रविग्राम में भी वृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित लोकपर्व हरेला के अवसर पर पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। जनपद में सभी वन पंचायतों में भी हरेला पर्व पर पौधारोपण अभियान का आगाज हुआ।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य तारा राणा ने सभी छात्राओं व स्वयंसेवियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हरेला महोत्सव पर सभी से पेड़ लगाने और उनके संरक्षण के लिए संकल्प लेने की बात कही।
इस अवसर पर एनएसए कार्यक्रम अधिकारी अनीता नौटियाल, कविता, शशि, प्रीति रावत, पीटीए अध्यक्ष, रमसा अध्यक्ष, प्रभा सिलोडी विमला डिमरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लता रावत वह कलावती रावत उपस्थित रहे।