जनपद देहरादून में डूंग क्षेत्र के पास एक ऑल्टो वाहन संख्या-UK07DU-4719 दुर्घटनाग्रस्त हो होकर लगभग 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमे सवार 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू किया गया।
सूचना मिली कि आल्टो कार त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई व सभी शवों को स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्व में ही एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था। सभी शिमला हिमाचल के रहने वाले थे।