बिहार और पूर्वांचल वासियों के लोक आस्था का पर्व छठ पूजा महापर्व पर्व की धूम आज तीसरे दिन ज्योतिर्मठ नगर में भी दिखी, व्रतियों ने दिया छठी मैय्या की पूजा कर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, अब कल उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का होगा समापन। सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में भी पूर्वी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। खासकर पूर्वी समाज को समर्पित इस पर्व में आज ज्योतिर्मठ के गांधी मैदान में हो रहे मुख्य पूजा समारोह में छठ पूजा पर्व का तीसरा दिन है।
आज के दिन जहां छठ व्रती डाला तैयार किया गया और शाम में डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया। इस अवसर पर गांधी मैदान में पूर्वी समाज के लोगों की भारी संख्या में मौजूद रहे। रंग-बिरंगी परिधानों में सज-धज कर आयी महिलाओ-पुरुषों ने जहां बड़े बुजुर्गो का आशीष लिया वहीं बच्चो ने आतिशबाजी कर छठ पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं बुजुर्गो ने सबको आशीष देकर छठ पूजा को संपन्न कराने के लिए सबको सुझाव भी दिए। अब कल प्रातः काल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का समापन होगा।