ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की पहल पर हुआ राष्ट्रव्यापीआंशिक बंद ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 के आह्वान पर आज पूरे देश में दस बजे 10 मिनट बंद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी गौ भक्तो से केंद्र सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। उल्लेखनीय है ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की पहल पर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए संपूर्ण राष्ट्र में भारत में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आज तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे 10 मिनट का भारत बंद का आवाहन किया गया था। इसमें उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी मुखबा, खरसाली, ज्योर्तिमठ आदि स्थानों पर 10 मिनट का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने कहा कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने को लेकर राष्ट्रीय अभियान ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। इसमें चारो पीठों के शंकराचायों का आशीर्वाद प्राप्त है। परिपेक्ष यह प्रथम चरण का कार्यक्रम है। जो सांकेतिक रूप में देश भर में आयोजित किया गया।