लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लग गई है। चुनावों को देखते हुए आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश देने हेतु आज चमोली पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा थाना गैरसैण क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आम जनता में सुरक्षित व भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान चमोली पुलिस द्वारा वर्तमान समय में लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया, साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ऐसी अपील भी की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान कंपनी कमांडर आईटीबीपी श्री किशन सिंह बड़वाल, प्रभारी निरीक्षक गैरसैण श्री जयपाल सिंह नेगी, चौकी प्रभारी महेलचौरी उ0नि0 श्री सम्पूर्णानन्द जुयाल, उ0नि0 सुमित बन्दूनी सहित पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।