आज से लोकसभा आम चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता देशभर में लागू हो गयी है। आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने के लिए प्रशासन भी एक्सन मोड़ में आ चुका है।
जोशीमठ में भी एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में नगर पालिका, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में लगे बैनर-पोस्टरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों ने नगर और ब्लॉक की सीमान्तर्गत लगे सभी प्रचार संबंधी पोस्टर और बैनरों को टीम द्वारा हटा दिया जायेगा।