नगर पालिका जोशीमठ द्वारा वर्ष 2022 से लेकर 2024 तक नगर के 9 वार्डों में 100 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई गयी है जिसकी खरीद जैम पोर्टल से की गई है।
जैम पोर्टल के माध्यम से इन सोलर स्ट्रीट लाईटों को प्रति नग 38400 में खरीदा आया है जो कि वास्तविक खरीद मूल्य से काफी अधिक है। मूल्य का खुलासा सूचना के अधिकार में हुआ है। नवीकरणीय ऊर्जा के विकास हेतु उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास निगम (उरेडा) में इन सोलर स्ट्रीट लाईटों की की खरीद पर सब्सिटी का भी प्रावधान है। सामान्यतया बाजार में इन सोलर स्ट्रीट लाईटों कीमत 15 से 20 हजार के मध्य है। सोलर स्ट्रीट लाईटों की खरीद पर सरकार द्वारा सब्सिटी भी दी जाती है लेकिन नगर पालिका द्वारा किस दबाव में इन लाईटों को खरीद से लगभग 18400 अधिक भुगतान कर 38400 रुपये में खरीदा गया, समझ से परे है।