बदरीनाथ विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर स्व जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आज जोशीमठ में मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे।
सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भगवान नृसिंह के दर्शन कर पूजा-अर्चना की उसके बाद बदरीनाथ बस स्टैंड से लेकर मुख्य चौराहा होते हुए मारवाड़ी चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा-माले द्वारा विजय जूलूस निकाला गया।
मारवाड़ी चौक पर नुक्कड़ सभा में नवनिर्वाचित बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने सभी कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन का आभार जताया और कहा कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है जिनके बलबूते बदीनाथ विधानसभा के मतदाता दल बदल कर अवसरवादी राजनीति को मात दे पाए है। उन्होंने कहा कि वो सड़क से लेकर विधानसभा तक बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को उठाएंगे और साबित कर देंगे कि विपक्ष में रहते हुए भी जनता के काम किये जा सकते है। जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में सबसे पहले वो जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों की समस्याओं को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम फरस्वाण, नगर अध्यक्ष हरेंद्र राणा, पीसी सदस्य कमल रतूड़ी, धर्मेंद्र नेगी, अजीतपाल रावत, कॉमरेड अतुल सती, देवेश्वरी शाह, आरती उनियाल समेत कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा-माले के कार्यकर्ता शामिल रहे।