राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के चिपको नेत्री गौरा देवी पर आधारित व्याख्यान माला का हुआ विधिवत शुभारंभ

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बी०एड० विभाग के तत्वावधान में गौरा देवी स्मृति व्याख्यानमाला विधिवत शुभारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम चिपको आन्दोलन एवं गौरा देवी की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग करना व पर्यावरण संरक्षण में गौरा देवी जी के प्रयासों को आगे ले जाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत द्वारा चिपको आंदोलन व मैती आंदोलन के अपने अनुभवों को साझा किया गया।साथ ही उनके द्वारा जड़ी बूटियों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, जंगलों का अत्यधिक कटाव, जंगलों में आग लगना व बुग्यालों जैसे विषय पर भी प्रकाश डाला गया। व्याख्यान माला में मनोज सती ने बताया की कि कल्याण सिंह रावत से प्रेरित होकर उन्होंने अपने आस-पास के गांवों में मैती कार्यक्रम शुरू किया व लगभग 5000 से अधिक पेड़ों का निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर राकेश गैरोला ने भी पर्यावरण के प्रति अपने विचारों को साझा करते हुए हरित क्रांति, जैविक खेती, ओजोन क्षरण जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक प्रो० अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि गौरा देवी मेमोरियल व्याख्यान माला आज के दिन गौरा देवी जी के प्रयासों को याद करने के साथ ही उनके द्वारा का उद्देश्य पर्यावरण और वन सरंक्षण की दिशा में किए गए योगदान को और आगे तक ले जाने का है। इस कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु दो इकाइयों का निर्माण किया गया जिसमें छात्रा स्वयंसेवियों के लिए गौरा वाहिनी व छात्र स्वयंसेवियों के समूह को पर्यावरण प्रहरी नाम दिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर एम पी नागवाल ने पर्यावरण संरक्षण पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय में नमामि गंगे इकाई द्वारा रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर और स्लोगन प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर निभाई। साथ ही बी एड विभाग की परिधि में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० विधि ढौडियाल द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो० एस०पी० उनियाल द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, वन विभाग के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page