विकास खण्ड पोखरी के तहत वर्षो से बहु-प्रतीक्षित पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण 15 किलोमीटर मोहन खाल-चोपता पैदल ट्रैक मार्ग का आज शुभारंभ हो गया है।भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने इस ट्रैक मार्ग का शुभारंभ करते हुए 29 सदस्यों के दल को इस ट्रैक मार्ग पर रवाना किया। इस अवसर पर मयंक पंत ने कहा कि वर्षों से बहु-प्रतीक्षित इस 15 किलोमीटर ट्रैक मार्ग पर पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस ट्रैक मार्ग को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए विगत एक वर्ष से वन विभाग और शासन स्तर कवायद चल रही थी। जो अब साकार होती दिख रही है। यह ट्रैक मार्ग बहुत ही रमणीक है। जो अंग्रेजों के जमाने का ट्रैक मार्ग है। इस मार्ग के बीच में वरतोली ,सलतरी ,कनातोली ,राकसी, पड़ाव है। जो चारों तरफ से बाज,रागा ,देवदार,थुनीर,रिंगाल के पेड़ों और रंग बिरंगे फूलों से आच्छादित है। और बीच बीच में बड़े बड़े बुग्याल है। यहां से गुजरते समय कस्तूरी मृग,थार,बारहसिंगा सहित नाना प्रकार के वन्य जीवों और पक्षियों के दर्शन होते है। जो पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यहां से होते हुए तृतीय केदार तुंगनाथ और रुद्रनाथ जाने के लिए लोगों को आसानी होगी इसके साथ ही इस ट्रैक मार्ग से गुजरते समय यहां से त्रिशूली, नंदा देवी, चौखमभा, चोटियों का दीदार भी होता है। 15 किलोमीटर मोहन खाल -चौपता ट्रैक मार्ग के विकसित होने से पूरा क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र से जुड़ जायेगा जिससे बड़ी संख्या में क्षेत्र में पर्यटक पहुंचेंगे तथा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। 29 सदस्यो का यह दल जगह-जगह प्रवास करते हुए तीन दिन में चोपता पहुंचेगा। 29 सदस्यीय इस दल में पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, जनार्दन थपलियाल, कर्ण सिंह, दीपक भंडारी सहित कई शामिल है।