आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे है। लेकिन जोशीमठ प्रखंड के दूरस्थ गांव डुमक के लोगों की सड़क को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है।
इस बार ग्रामीणों ने तय किया है कि अगर उनकी सड़क की मांग को समय रहते ही पूर्ण नहीं कि जाती है तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करेंगे, जिसको लेकर गांव में आज युवक मंगल दल ने घर-घर पर पोस्टर”सड़क नहीं तो वोट नहीं” चिपका कर अपना विरोध दर्ज किया।
ग्रामीण पिछले कई दिनों से गांव में क्रमवार सड़क की मांग को लेकर चुनाव का सम्पूर्ण बहिष्कार के लिए सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु गांव वालों को जागरूक कर रहे है।
ग्राम डुमक द्वारा सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति का गठन किया है जो सैंजी लगा मैकोट, बेमरू, डुमक, कलगोठ सड़क निर्माण कार्य को अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलित है और सरकार, प्रशासन और सड़क निर्माणदायी विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के खिलाफ आक्रोशित है। विकास संघर्ष समिति डुमक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि आज डुमक गांव में हर गली-मोहल्ले में पोस्टर चिपका कर गांव तक सड़क निर्माण न होने के चलते अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि कल से समिति द्वारा गांव चुनाव बहिष्कार के पेंटिंग का काम किया जायेगा। इस अवसर पर देवेश्वरी सनवाल, अंकिता देवी, मीना सनवाल, अंकित भंडारी एवं युवक मंगलदल डुमक के सदस्य मौजूद रहे।