तपोवन विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी एनटीपीसी की स्थापना को आज 50 वर्ष पूर्ण हो चुके है। 7 नवम्बर 1975 को एनटीपीसी कंपनी की स्थापना हुई थी। एनटीपीसी तपोवन के कर्मचारियों ने कंपनी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से रविग्राम स्थित परिसर में स्थापना दिवस मनाया। एनटीपीसी भारत के विद्युत क्षेत्र में पांच दशकों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
स्थापना दिवस के अवसर पर एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह का वेबकास्ट दिखाया गया, जो सीसी-ईओसी, नोएडा से जुड़े थे। उन्होंने एनटीपीसी की 1975 में स्थापना से लेकर आज 76,476 मेगावाट क्षमता तक की यात्रा पर प्रकाश डाला, जो भारत की विद्युत आपूर्ति का 25% योगदान देती है। उन्होंने कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा नवाचारों और पर्यावरणीय स्थिरता में वृद्धि पर जोर दिया। सीएमडी ने शून्य-घटनाओं वाली सुरक्षा और एआई-संचालित रखरखाव के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, साथ ही हरित हाइड्रोजन, कोयला खदान विस्तार और कुशल परियोजना पूर्णता में उन्नति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एनटीपीसी के 50वें वर्षगांठ का लोगो भी जारी किया।
महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (तपोवन एवं लाता तपोवन) पी. ए. पांडे ने कहा कि एनटीपीसी ने अपने इन 50 वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और देश के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है। कहा कि तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना समय पर पूर्ण होगी। इस अवसर पर एनटीपीसी की विरासत पर आधारित क्विज़ और हाल ही की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर मनमीत बेदी, महाप्रबंधक (परियोजना), सभी विभागाध्यक्ष, डेप्युटी कमांडेंट (सीआईएसएफ), विश्वनाथ अवूती, स्मिता पांडे अध्यक्षा (अलकनंदा महिला समिति), सभी टाउनशिप निवासी और अन्य सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।