ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज इन दिनों ग्रीष्मकालीन प्रवास पर चमोली मंगलम के अंतर्गत तीर्थ दर्शन यात्रा पर है।
आज तीर्थ दर्शन यात्रा के 9वें दिन बड़ागांव, रविग्राम, सेलंग में दर्शन दे कर शंकराचार्य महाराज ने पैनखंडा पट्टी की अधिष्ठात्री देवी पर्णखण्डेश्वरी (गढ़ी भवानी) में दर्शन,पूजन और सांयकालीन आरती कर माँ भगवती ने विश्व कल्याण की कामना की। उसके बाद आज रात्रि प्रवास के लिए महाराज विश्व की सांस्कृतिक धरोहर से सुशोभित गांव सलूड़-डुंग्रा पहुंच गए जहां ग्रामीणों ने भब्य जल कलश यात्रा के साथ महाराज श्री का स्वागत अभिनंदन किया।
इस ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन यात्रा के अंतर्गत शंकराचार्य जी महाराज चमोली के 108 मंदिरों में पूजा अर्चना कर चमोली के मंगल के साथ पूरे विश्व के कल्याण की कामना पर निकले है।