ज्योतिर्मठ विकासखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पर्चे भरने में खासी दिलचस्पी दिखायी। आज नामांकन के अंतिम दिन 97 नामांकन फार्म जमा हुए जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 53 फार्म जमा हुए। ग्राम पंचायत सदस्य के 414 पदों के सापेक्ष आज तक कुल 87 नामांकन हुए है। ग्राम प्रधान पद पर आज 30 नामांकन हुए है और आज तक कुल ग्राम प्रधान के 58 पदों के सापेक्ष 161 नामांकन हुए है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर आज 14 नामांकन हुए है और क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 23 पदों के सापेक्ष 83 नामांकन हुए है। सभी पदों को मिलकर ज्योतिर्मठ विकासखंड में कुल 331 नामांकन फार्म जमा हुए है। ज्योतिर्मठ प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सभी पदों पर प्रथम चरण में 24 जुलाई को संपन्न होने है। नामांकन प्रक्रिया के बाद अब 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न होगी। 10 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। 14 जुलाई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर नितेंद्र सिंह ने बनाया कि ज्योतिर्मठ विकासखंड में नामांकन फर्मों का विक्रय और नामांकन की प्रक्रिया शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है, उन्होंने कहा कि अब आगे की प्रक्रिया कल से प्रारंभ की जायेगी।