प्रवेशोत्सव के अवसर पर राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में नव प्रवेशी छात्राओं का किया गया स्वागत

पूरे प्रदेशभर के सरकारी विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में संयुक्त निदेशक पदमेंद्र सकलानी भी उपस्थित हुए और उन्होंने छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के चेक वितरित किए।इस पुरस्कार की धनराशि उस छात्रा की माता को प्रदान की जाती है जिसका परिषदीय परीक्षा में 75% या 75% से अधिक होता है।
साथ ही बालिका शिक्षा प्रोत्साहन (साइकिल योजना) की एफ. डी. भी छात्राओं को वितरित की गई। निदेशक द्वारा निशुल्क गणवेश का वितरण, धाद संस्था द्वारा पुरस्कृत छात्राओं को भी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। धाद संस्था द्वारा निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था।
निदेशक द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गयी और नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती, प्रधानाध्यापिका उर्मिला बहुगुणा, नंद दत्त सिलोड़ी, परशुराम खंडूरी, रीना देवी, सीमा देवी, अनीता नौटियाल, तारा राणा, रेखा राज, प्रीती राणा, शोभा परमार, सुमित्रा राणा, प्रीति रावत, दीपमाला, शकुंतला, बबिता, शशि, दीप्ति, शिवानी, कविता, गीता समेत कई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page