शनिवार 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की 20 एसडी प्लाटून के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जोशीमठ बाजार और अन्य सरकारी संस्थानों में जाकर झंडियों का वितरण कर कुल 5447 रुपए का चंदा एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह ने भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि देश और देशवासियों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीरों के परिवारों के कल्याण के लिए सहयोग करने का यह दिन है। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक, देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के कारण कर्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित किए जाते है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था तब बनाई गई थी, जब देश की सेना और सैनिकों की आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं थी। चंदा एकत्रित करने वाले एनसीसी कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर सुधांशु सती, अंडर ऑफिसर स्तुति भंडारी, कैडेट सपना, मनीषा, तनिष्का, नेहा भट्ट, अंशिका, अभिषेक, आयुष आदि शामिल रहे।