बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत द्वारा बदरीश महोत्सव मनाया गया। जिसके समापन पर ज्योतिर्मठ और बदरी पुरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों, जन प्रतिनिधियों एवं पुलिस कार्मिकों को बेहत्तर जन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस महोत्सव में नगर पंचायत के प्रभारी अधिकारी उप जिलाधिकारी ज्योतिर्मठ, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित द्वारा ज्योतिर्मठ क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सहित बदरीनाथ ब्रह्म कपाल तीर्थ-पुरोहित समाज के वरिष्ठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती को बदरीश सम्मान से नवाजा गया है।
दरअसल नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा यह सम्मान ऋषि प्रसाद सती, पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ को एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उनके द्वारा अब तक किए गए बेहतर कार्य सहित ज्योतिर्मठ नगर पालिका क्षेत्र में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं निर्मल पालिका का सम्मान दिलाने में अहम योगदान के साथ बदरीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के वरिष्ठ और अग्रणी तीर्थ पुरोहित के रूप में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा भाव से पूजा, सत्कार, कराने के उनके पुनीत कार्य को देखते हुए यह बद्रीनाथ सम्मान दिया गया। वहीं इस सम्मान से सम्मानित होने पर ऋषि प्रसाद सती ने नगर पंचायत का आभार जताया है।