विश्वप्रसिद्ध चार धामों में से एक भगवान बदरी विशाल के कपाट रविवार को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाट बंद होने के अवसर पर आज आईटीबीपी प्रथम वाहिनी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में देश भर के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आईटीबीपी द्वारा धाम में हर वर्ष ऐसे मौकों पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।
सीमांत क्षेत्र में हर विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों से सामना कर देश की रक्षा में मुस्तैदी से तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की टीम द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया और धाम में कड़कड़ाती ठंड के बीच आईटीबीपी द्वारा लगाए गए भंडारे की सराहना की। भंडारे का आयोजनकर्ताओं में आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के प्रथम वाहिनी ज्योतिर्माठ के सेनानी विजय कुमार, उप सेनानी गौतम कुमार, इंस्पेक्टर मोहन सिंह, इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह, एएसआई दिलवर सिंह, हवलदार सुंदर सिंह हेड कॉन्स्टेबल रूमी कुमार, ख़िलानंद पांडेय, जय श्रीरान समेत अनेक जवान जवान थे।