जोशीमठ विकासखंड के ग्राम ढाक, कुंडीखोला में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मंदिर बनने के बाद भगवान राम, लक्ष्मण,सीता व हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कर्मकुटी में हवन आदि कर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की मूर्ति को ढोल-दमाऊ और प्राचीन वाद्य यंत्रों की थाप पर दिव्य कलश यात्रा निकाल कर मूर्तियों को नव निर्मित मंदिर में स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हेतु लाया गया। तीन दिन तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा में पंचांग पूजा के बाद भवन राम की मूर्ति को जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, ओषाधिवास के बाद शाम को शयन मुद्रा में स्थापित किया जायेगा, कल भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कल स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज मूर्ति का अनावरण करेंगे ये मूर्तियां स्वामी वासुदेवानंद महाराज के सौजन्य से मंदिर हेतु सहयोग स्वरूप प्रदान की गई है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपादित कर रहे मुख्य पंडित मनोज पांडेय ने बताया कि, भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा पूरे देश-प्रदेश और क्षेत्र के लिए यह बहुत उपलब्धियों का दिन है उन्होंने कहा भगवान की मूर्ति को कर्मकुटी जहां मूर्ति बनती है या रखी जाता है इसे कर्मकुटी कहते है वहा पर हवन आदि पूजा कार्यक्रम के बाद मूर्ति को भव्य कलश यात्रा के साथ मूर्तियों को मंदिर तक लाया गया और कल जलाधिवास के बाद अन्नधिवास और उसके बाद आज घृताधिवास के बाद ओषिधिवास,धनाधिवास के बाद शाम को शयन क्रियाएं सम्पन्न होंगी, उसके बाद कल भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। 11 जुलाई से राम कथा का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय निवासी रविंद्र थपलियाल ने बताया कि राम मंदिर के बनने से लोगों में भारी उत्सव है और क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सोमवार को ज्योतिर्मठ के स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने।कहा कि मंदिर बनाने में सभी लोगो का सहयोग रहा और मंदिर निर्माण में लगभग वर्ष का समय लगा। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न श्रद्धालु उपस्थित रहे।