पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कहा जाता है की कला और कलाकार को सरहदों के बंधन में नहीं बांधा जा सकता है। जोशीमठ प्रखंड के दूरस्थ गांव थैंग गांव के राजेश नेगी ने कैनवास पर भगवान बदरीनाथ जी के मंदिर की शानदार पेंटिंग बना कर उक्त कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है। राजेश नेगी नें विभिन्न पेंटिंग, स्कैच बनाये है जिनमें कर्नल अजय कोठियाल की स्कैच, बजरंग बली की पेंटिंग, शंकराचार्य जी की पेंटिंग के बाद विश्वप्रसिद्ध चार धामों में से एक भगवान बदरी विशाल जी के मंदिर के सिंहद्वार की हुबहु पेंटिंग को बनाकर हर किसी को हतप्रभ कर दिया है।
गौरतलब है कि सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाॅक के थैंग गांव निवासी राजेश नेगी कोरोनकाल के समय से पेंटिंग और स्कैच डिजाइन बनाने का कार्य कर रहें हैं।
सोशल मीडिया पर राजेश नेगी की पेंटिंग को काफी वाहवाह मिल रही है और लोगों नें बेहद पसंद आ रही है। राजेश नेगी ने जब नीम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल की स्कैच बनाई थी तो कर्नल कोठियाल ने स्कैच को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी कलाकारी की खूब सराहना की थी।
राजेश नेगी कहते है कि उन्होंने 12वीं पास करने के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में विज्ञान संकाय में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लिया तभी से जब भी उनको समय मिलता था तो वो स्कैच सीखने का अभ्यास करते थे। वो कहते है 2021 में जब दुनियांभर में जब कोरोना महामारी पैर पसार रही थी और लॉकडाउन लगा था तब उन्होंने अपना पूरा समय पेंटिंग, स्कैच सीखने में दिया जिससे उनको पेटिंग और स्कैच बनाने के ऑर्डर आने लग गए।
आज राजेश के पास पेंटिंग और स्कैच बनाने के लिए ऑर्डर देने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हो भी क्यों नहीं इस युवा पेंटर ने अपनी शानदार पेंटिंग से अपनी अलग जगह बनाई है और सबको अपनी कलाकारी का दीवाना बनाने की भरपूर मेहनत की है जो बखूबी अब रंग लाने लगी है। राजेश नेगी अभी तक अनेक पेंटिंग और स्कैच बना चुके है जिनमें कुछ खास पेंटिंग और स्कैच है वो जनरल विपिन रावत, बदरीनाथ मंदिर, जाख देवता, भोलेनाथ, बजरंगबली शामिल है।