एनटीपीसी परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही एचसीसी कम्पनी द्वारा श्रमिकों को बगैर नोटिस बगैर पूर्ण वेतन भत्ते भुगतान के अन्यायपूर्ण तरीके से बर्खास्त किए जाने एवं पुनर्बहाली की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से प्रभावित श्रमिक आन्दोलनरत है। श्रमिकों द्वारा कई बार उपजिलाधिकारी जोशीमठ और एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों से इस संदर्भ में वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही श्रमिकों के पक्ष में आज तक नहीं हो पाई है। श्रमिकों ने आज कामरेड अतुल सती नेतृत्व में जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया और आठ सूत्रीय ज्ञापन भी दिया जिसमें कहा गया है कि कंपनी की गलत नीतियों के कारण परियोजना प्रभावित मजदूरों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बर्खास्त किये गए श्रमिक पिछले कई वर्षो से एनटीपीसी की निर्माणाधीन विद्युत परियोजना के तहत कार्य कर रही एचसीसी कम्पनी में कार्य कर रहे थे। कंपनी द्वारा बर्खास्त किये गए प्रभावित श्रमिकों का कहना है कि हमारी भूमि, जंगल, पानी, चारागाह आदि परियोजना द्वारा अधिग्रहीत किए गए है जिसके ऐवज में कंपनी द्वारा उनको अस्थायी रोजगार दिया था लेकिन अब वो भी छीन लिया।
क्षेत्र के बेरोजगारों को 70 प्रतिशत रोजगार की सरकार की नीति के मुकाबले बहुत ही कम लोगों को रोजगार कम्पनी द्वारा दिया गया है । उसमें भी तमाम तरह का शोषण और उत्पीड़न के बावजूद स्थानीय बेरोजगार कोई विकल्प न होने पर इस सबके बाद भी यह सब सहन करते हुए कार्य करते है। जनवरी 2023 में जोशीमठ की आपदा के मद्देनजर ,कम्पनी का कार्य सरकार द्वारा रोक दिया गया। बाद में माननीय न्यायालय ने इस रोक को जारी रखा । इसमें श्रमिकों का कोई दोष न होने के बावजूद कंपनी ने कार्य नहीं तो वेतन नहीं, के तहत वेतन बन्द कर दिया। जबकि इसी परियोजना के बैराज साईट पर कार्य कर रही ऋत्विक कम्पनी के श्रमिकों को वेतन मिलता रहा।
साल भर बाद जब कम्पनी ने रख रखाव के नाम पर कार्य पुनः शुरू किया तो स्थानीय श्रमिकों की उपेक्षा करनी शुरू कर दी। कंपनी द्वारा स्थानीय श्रमिकों को बगैर समय बद्ध नोटिस के रातों रात निकाल दिया गया और श्रमिकों का वाजिब वेतन भत्ता भी नहीं दिया गया।
अब कम्पनी ने स्थानीय बेरोजगार के स्थान पर अन्य बाहरी लोगों को भर्तियां किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय प्रभावितों की उपेक्षा की जा रही है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में सभी श्रमिकों की तत्काल पुनर्बहाली करने, सभी श्रमिकों का साल भर का वेतन जो कम्पनी द्वारा कार्य नहीं तो वेतन नहीं, के नाम पर रोका गया है उसका तत्काल भुगतान किया करने, कम्पनी द्वारा स्थानीय हितों की अनदेखी कर जो पर्यावरण को नुकसान कर कार्य किया जा रहा है, उस पर तत्काल रोक लगाने तथा एनटीपीसी जो कि मुख्य निर्माणदायी कम्पनी है को स्थानीय बेरोजगार के हितों के संरक्षण के लिए कठोर निर्देश देने समेत बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में की गयी मांगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गयी है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गयी है।
ज्ञापन में कामरेड अतुल सती, ग्राम प्रधान ढाक, ग्राम प्रधान तपोवन, ग्राम प्रधान सेलंग, ग्राम प्रधान कुंडिखोला, ग्राम प्रधान बड़ागांव सहित प्रभावित श्रमिकों के हस्ताक्षर है।