बदरीनाथ के समीप माणा से 4 किमी आगे कुबेर गधेरे के पास हिमस्खलन होने से ग्रिफ के अधीन सड़क से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे श्रमिक टैंट में रह रहे थे। करीब 57 श्रमिक जिस स्थान पर टैंट लगा कर रह रहे थे उनके ऊपर एवलांच आ गया और श्रमिक दब गए। क्षेत्र में पिछले 30 घंटों से भी अधिक समय से बर्फवारी हो रही ही।
अनेक विपरीत परिस्थितियों में घटनास्थल तक पहुंच कर सेना द्वारा 10 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है और रेस्क्यू किये गए श्रमिकों का सेना द्वारा उपचार किया जा रहा है।
सेना द्वारा अपने अधिकृत एक्स (ट्विटर) एकाउंट से रेस्क्यू की तस्वीरों की साथ ही जानकारी साझा की गई है। जिसमें कहा गया है कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहाँ और अधिक उपकरणों और सैनिकों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। सेना लगातार घटनास्थल पर श्रमिकों का रेस्क्यू के कार्य में जुटी है।