नवनियुक्त बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने मंदिर समिति के नृसिंह मंदिर स्थित मुख्यालय पहुंचकर उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के छः माह बाद नए बोर्ड का गठन 03 मई को कर दिया गया है। इस बार एक अध्यक्ष के साथ 02 उपाध्यक्ष भी बनाये गए है। जहां अध्यक्ष पद पर हेंमत द्विवेदी, उपाध्यक्ष पद पर ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरूवांण की नियुक्ति की गयी है। समिति का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने गृह नगर ज्योतिर्मठ पहुंचने के बाद आज नृसिंह मंदिर मठागण में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यालय में ठीक दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व ऋषि प्रसाद सती द्वारा नवदुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना और उसके बाद नृसिंह मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद ऋषि प्रसाद सती ने समिति के मुख्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयोजित सभा में ऋषि प्रसाद सती द्वारा नगर के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज भी उपस्थित रहे है और अपना आशीर्वचन नगरवासियों को दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, प्रशासक ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा रोहिणी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा विजया रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा माधुयी सती, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, नगर अध्यक्ष कांग्रेस हरेंद्र राणा, महेंद्र नंबूरी, कमल रतूड़ी, अमित सती, सभी वार्डों के सभासद और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page