पर्यटन विकास परिषद की पहल पर पहली बार नीती घाटी में 14 मई से 18 मई तक क्याकिंग और रिवर राफ्टिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
धौली गंगा पर गिरथि से भापकुंड, मलारी और सुराईथोटा तक क्याकिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। सीमांत नीती घाटी में स्थानीय लोगों और पर्यटन विकास परिषद की पहल पर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया जा सका। सीमांत घाटी में पहली बार हुई इस प्रतियोगिता से जहां एक नया आयाम स्थापित होगी वहीं घाटी को एक नई पहचान मिलेगी।
मलारी से लेकर सुराईथोटा और लाता तक धौली गंगा भविष्य में राफ्टिंग और क्याकिंग के लिए मुफीद है। स्थानीय सूकी गांव निवासी अंशुल रावत का कहना हैं कि घाटी में पहली बार हुई क्याकिंग और राफ्टिंग प्रतियोगिता से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही पर्यटन व्यवसाय विकसित होगा। उन्होंने कहा कि सीमांत घाटी को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नई पहचान मिलेगी। उन्होंने पर्यटन विकास परिषद का घाटी में प्रतियोगिता कराए जाने पर आभार प्रकट किया।