सेलंग झड़कुला और जोगीधारा के बीच में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गए जिस कारण सड़क बाधित हो गयी है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी है। हालांकि लोग पैदल आवाजाही कर रहे है। सड़क खोलने में 2 से तीन घंटे का समय लग सकता है। ज्योतिर्मठ की तरफ से पोकलेन मशीन लायी जा रही है जिसको भूस्खलन वाले स्थान तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। फिलहाल यात्री वाहन झड़कुला की तरफ रुके है और होटलों में ही रुक कर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही सीमा सड़क संगठन की कार्यदायी कंपनी शिवा बिल्डटेक के कर्मचारी मौके पर है और सड़क खोलने के लिए टीसीपी स्लाइड पर तैनात मशीन पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। संभवतः कुछ घंटे में सड़क खोल दी जायेगी जिसके बाद यात्री वाहन और स्थानीय लोग अपने गंतब्य तक पहुंच सकते है।