ज्योतिर्मठ प्रखंड के सीमांत क्षेत्र सुराईथोटा के भापकुंड के पागती पुल के पास कल देर रात एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर आज कोतवाली ज्योतिर्मठ, पुलिस चौकी सुराईथोटा, चौकी तपोवन से पुलिस बल व एसडीआरएफ आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। घटना में 02 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के तीनों व्यक्ति सीपीपीएल कम्पनी के कार्य हेतु वाहन संख्या-JK02CV0183 बुलेरो से कर्मचारियों व मशीनों की देखरेख करने वाले कर्मियों की चैकिग करने हेतु निकले थे। किन्तु पुराना भापकुण्ड पुल के पास उक्त वाहन अनियन्त्रित होकर सडक से करीब 40 फीट नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी सूचना आज सुबह आवलज बुधवार 16-10-2024 को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सीपीपीएल कंपनी के कैम्प मे जाकर दी गयी। स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा मृतकों के शवों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्योतिर्मठ लाया गया। है। जबकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के पश्चात गोपेश्वर के लिये रेफर किया गया है।
नाम पता मृतक-
1-मानिक सिंह रनयाल पुत्र सुखदेव सिह निवासी हाउस न -03 रेजीडैन्सी रोड जम्मू, जम्मू एण्ड कश्मीर उम्र-34 वर्ष।
2-कर्नल सिंह पुत्र प्रेम सिह निवासी ग्राम दयालोत कुंड, कुंड उधमपुर जम्मू एण्ड कश्मीर उम्र-27 वर्ष।
नाम पता घायल-
1-राजवीर सिह चिब पुत्र मोहिन्दर सिह निवासी ग्राम नन्दवाल जम्मू एण्ड कश्मीर उम्र-28 वर्ष।