सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज जोशीमठ के एनएसएस के स्वयंसेवियों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर जोशीमठ मुख्य बाजार में पर्यावरण जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। उसके बाद विद्यालय परिसर में मोरपंखी, तुलसी, विविध प्रकार के गुलाब आदि फूलों के पौधों का रोपण किया गया।
विद्यालय सभागार में पर्यावरण संरक्षण विषय पर लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में हरेला सप्ताह का समापन 22 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जायेगा। जिसमें “एक पेड़ मां के नाम” पर्यावरण विषय पर निबंध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार तथा एनसीसी केयर टेकर मनोज बुटोला के नेतृत्व में हरेला सप्ताह में एनसीसी एवं एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को अपने मोहल्ले में निरन्तर चलाया जायेगा। हरेला पर्व पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कैलाश भट्ट, हरेंद्र नेगी, आशुतोष डोभाल, नितिन भट्ट, चंद्रकला परमार, आरती नेगी, संगीता, करिश्मा, नीलम नवानी सहित विद्यालय के 120 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।