16 अप्रैल को चीला शक्ति नहर के पास एक विक्रम व बाइक की भिड़ंत हो गयी थी जिसमें बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया था जिसकी खोजबीन एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार की जा रही थी।लापता युवक ऋषभ कश्यप अपने दोस्त गिरीश शर्मा के साथ आगरा से रविवार के दिन ऋषिकेश घूमने आए थे तथा हरिद्वार की ओर जाते समय पशुपति बैराज से 500 मीटर आगे एक विक्रम चालक से उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक पर पीछे बैठा ऋषभ गंगा नहर में गिर गया तथा पानी में बह गया था।
आज एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन के दौरान चीला नहर से हरिद्वार की ओर शव को ढूंढ निकाला व राफ्ट की मदद से नहर से बरामद कर लिया गया। शव को आगे हरिद्वार क्षेत्र में बाहर निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द किया गया। परिजनों द्वारा युवक की शिनाख्त कर ली गई है।