सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली के विकास खंड जोशीमठ का सुदूरवर्ती सीमांत क्षेत्र मलारी में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का सेवा इन्टरनेशनल लगातार दूरस्थ क्षेत्रों में सेवा शिविर आयोजित कर रही है। चमोली रूद्रप्रयाग के चौबीस निर्धारित स्थानों पर हर माह स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त बहु उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर भी जारी है इसी क्रम में आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत जोशीमठ के मलारी गांव में बहु-विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 165 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl जिसमें 58 रोगियों का नेत्र जाँच, 36 रोगियों का दंत परीक्षण, 62रोगियों का स्त्री रोग, 11 आयुष परीक्षण, 65 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 12 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद की पहचान कर उन्हें शल्य चिकित्सा हेतु हायर सेंटर रेफर की सलाह दी गयी।
स्वास्थ्य शिविर में डा o शेलेश राय डा० विपुल, डॉo जया डाo दीपक, डाo अरून ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें रक्त चाप जाँच,मधुमेह जाँच,रक्त अल्पता जाँच, बी एम आई परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की 50 जाँच भी स्वास्थ्य शिविर मे की गयी।
इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी, राहुल रावत, क्षेत्रीय समंवयक विवेक पंत, फार्मासिस्ट निशा, आकस्मिक चिकित्सा टेक्नीशियन दीपिका, दिव्या, ललिता, सोनिया, कामिनी, ललिता, शकुंतला देवी, गंभीर सिंह, पुष्पा डोभाल, शिवानी आदि उपस्थित रहे।