राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों का सात दिवसीय विशेष आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है। इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरूकता रैली, नगर में स्वच्छता अभियान पर रैली, नशामुक्ति पर रैली, नुक्कड़-नाटक, पर्यावरण संरक्षण पर रैली तथा नगर में सघन जागरूकता अभियान भी चलाया। शिविर में बेस्ट कैम्पर कुमारी दिव्या नेगी रही। सात दिवसीय शिविर 14 फरवरी से जोशीमठ गुरुद्वारा में शुरू हुआ था।
आज शिविर के समापन दिवस के अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, श्री हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, श्री हेमकुंड गुरुद्वारा कर प्रबंधक सेवा सिंह, व्यापरसंघ महामंत्री सौरभ राणा, महाविद्यालय के प्राध्यापक समेत स्वयंसेवी उपस्थित थे।