केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानन्द जी महाराज

दूसरे चरण में 12 दिनों की गौ प्रतिष्ठा पंजाब यात्रा के बाद मंगलवार को  ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज हरिद्वार के कनखल स्थित श्री शंकराचार्य निवास पहुँचें। धर्म नगरी हरिद्वार में एक दिन प्रवास के बाद 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे । मंदिर के कपाटोद्घाटन में सम्मिलित होंगे।ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य जी अपने चार दिवसी प्रवास के दौरान 9 मई को केदारनाथ धाम पहुँच कर 10 मई को मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और विश्वकल्याण के लिए भगवान केदारनाथ जी की पूजा अर्चना के बाद ज्योर्तिमठ प्रस्थान करेंगे

उन्होंने बताया कि 11 मई को शंकराचार्य जी बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। 12 मई को बदरीनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कहा कि 10 मई अक्षय तृतीया को जोशीमठ में चौसठ योगिनी पूजा सम्पन्न होगी। अक्षय तृतीया में किया गया कार्य सदा के लिए हमारे जीवन से जुड़ जाता है । इस महत्वपूर्ण तिथि पर उत्तर भारत की धार्मिक राजधानी ज्योतिर्मठ में 64 योगिनी देवी की पूजा सम्पन्न होगी और पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद सभी भक्तों को प्राप्त होगा।
11 मई को बदरीनाथ धाम के लिए निकलते समय ज्योतिर्मठ के आराध्यदेव भगवान नृसिंहदेव, भगवती नवदुर्गा के दर्शन कर, विष्णुप्रयाग में संगम दर्शन और भगवान विष्णु की पूजा के बाद पाण्डुकेश्वर स्थित भगवान योगबदरी और भगवान कुबेर के दर्शन करने के बाद हनुमान चट्टी स्थित हनुमान जी के दर्शन- पूजन कर बदरीनाथ धाम पहुँच कर रात्रि-विश्राम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page