जोशीमठ नृसिंह मंदिर से भू-बैकुंठ धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज पांडुकेश्वर से भगवान उद्धव जी और कुबेर जी की डोलियां बदरीनाथ धाम पहुंच गई है। भक्तों की भारी भीड़ और सेना के बैंडों की धुनों से पूरा धाम गुंजायमान है। इस बीच धाम में कपाट खुलने से पूर्व को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।